चीन में एक नया वायरस तेजी से फैल रहा है जो कोविड-19 जैसा ही है. इसे HMPV या ह्यूमन न्यूमो वायरस कहा जा रहा है. यह उत्तरी चीन के कई शहरों में फैल चुका है और अस्पताल भर गए हैं. इस वायरस के लक्षण कोविड जैसे ही हैं लेकिन यह छोटे बच्चों को ज्यादा प्रभावित कर रहा है. जानें ये कितना खर्तनाक?