दिल्ली में भी आज यानि शनिवार से नया मोटर व्हीकल कानून लागू हो गया है. मोटर व्हीकल संशोधन कानून के तहत अधिकांश मामलों में जुर्माने की राशि बढ़ा दी गई है. रात 12 बजे से ही सड़कों पर ट्रैफिक पुलिस मुस्तैद दिखी और नियम तोड़ने वाले कई लोगों का चालान भी किया. बता दें नए नियमों के अनुसार, सीट ब्लैट न लगाने पर जुर्माना 1000 रुपये कर दिया गया है पहले ये 100 रुपए था. रेड लाइट जम्प के लिए पहले जुर्माना 1000 रुपये था, अब 5000 रुपये देने होंगे. शराब पीकर गाड़ी चलाने पर जुर्माना 1000 से बढ़ाकर 10 हजार कर दिया गया है. मोटर व्हीकल संशोधन कानून के बाद ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को भी कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस मामले में ज्यादा जानकारी दे रहें हैं आजतक संवादताता पुनीत शर्मा.