उत्तर प्रदेश के नए डीजीपी सुलखान सिंह ने 22 अप्रैल, 2017 को कार्यभार संभाला. पद संभालने के बाद यूपी के नए डीजीपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी बात रखी. यूपी डीजीपी ने कहा कि प्रदेश में पुलिसकर्मियों को काम करने की पूरी आजादी मिलेगी. किसी के साथ कोई ढिलाई नहीं की जाएगी और गुंडों को बख्शा नहीं जाएगा.
सुलखान सिंह ने स्पष्ट किया कि सीएम योगी की प्राथमिकताओं पर काम होगा और किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा. सिंह ने बताया कि गौरक्षा के नाम पर गुंडागर्दी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. देखें यूपी के नए डीजीपी सुलखान सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस.