मध्य प्रदेश में अशोक नगर के भूराखेड़ी गांव में एक अनोखी शादी हुई. यहां एक किसान का बेटा 6 लाख रुपये खर्च कर अपनी मां का सपना पूरा करने के लिए हेलीकॉप्टर से दूल्हन को अपने घर लेकर आया. जब किसान जोरावर सिंह चौहान के बेटे शेखर की बारात म्याना से लौटी तो नई बहू पूजा सड़क मार्ग से नहीं ब्लकि हवाई मार्ग से पहली बार सुसराल पहुंची. जब इस बात की खबर गांव वालों को लगी तो उन्हें देखने बड़ी तादाद में लोग पहुंचे. शेखर की मां कृष्णा बाई ने अपनी नई बहू का स्वागत अपने सगे संबंधियों के साथ किया. वीडियो देखें.