नोएडा में फ्लैट की चौथी मंजिल से गिरकर राधिका कौशिक नाम की न्यूज एंकर की मौत हो गई. न्यूज एंकर की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई. ऐसा बताया जाता है कि यहां पार्टी चल रही थी. किसी बात पर झगड़ा हुआ और ये घटना हो गई. पुलिस जांच में जुट गई है.
The news anchor, Radhika Kaushik, fell down from the fourth floor of the flat in Noida. Police have gathered in the investigation.