राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी ने बुधवार को आतंकी संगठन आईएसआईएस के मॉड्यूल पर आधारित 'हरकत उल हर्व ए इस्लाम' का पर्दाफाश किया है. ये पूरा मॉडल आईएसआईएस पर आधारित था और उत्तर प्रदेश-दिल्ली के कई इलाकों में सक्रिय बताया जा रहा है. एनआईए, दिल्ली पुलिस और उत्तर प्रदेश एटीएस के सयुंक्त अभियान में बुधवार को कुल 16 जगहों पर छापेमारी की गई. इस मामले में उत्तर प्रदेश के अमरोहा के मदरसे से 5 संदिग्ध गिरफ्तार किए जा चुके हैं. दिल्ली से भी 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं पकड़े गए एक शख्स के रिश्तेदार ने आजम को निर्दोष बताया है. देखिए वीडियो.
Five people have been arrested and 10 detained in a major operation conducted by the National Investigation Agency in Delhi and Uttar Pradesh today. The NIA carried out raids at 16 locations in Uttar Pradesh and Delhi. The raids were in connection with busting a new IS module called Harkat-ul-Harb-e-Islam. A realative of a man caught, told Azam is innocent. Watch video.