सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को निर्भया केस में दोषी अक्षय की पुनर्विचार याचिका तो खारिज कर दी लेकिन पटियाला हाउस कोर्ट ने डेथ वारंट जारी करने के मामले में अब 7 जनवरी को सुनवाई की नई तारीख का एलान कर इंसाफ की घड़ी को और लंबा कर दिया है. बुधवार को पटियाला हाउस में निर्भया केस की सुनवाई टलने की वजह से निर्भया की मां कोर्ट में रो पड़ी. जज से जिरह करते हुए निर्भया की मां आशा देवी ने रोते हुए पूछा कि हम 1 साल से भटक रहे है. जज ने समझाया कि दोषियों को कानूनी अधिकारों के तहत समय दिया गया है. इसपर निर्भया की मां ने रोते-रोते जज से कहा कि पिछले सात सालों से जहां-जहां गई सब इनके ही अधिकारों की बात करते हैं. हमारे अधिकारों की बात कोई नहीं करता. जज ने समझाते हुए कहा कि आपके अधिकारों की बात और रक्षा करने के लिए हम हैं ना. देखें ये रिपोर्ट.
Asha Devi, the mother of Nirbhaya, broke down after a Delhi court postponed the death warrant of four convicts in the gang-rape and murder of her daughter. Reportedly, Asha Devi said that wherever she goes, she is told about the rights of the convicts, what about our rights, to which the judge replied we are here to take care of your rights.