निर्भया के गुनहगारों की मौत की सजा की नई तारीख तय कर दी गई है. 2012 निर्भया गैंगरेप केस(Nirbhaya Gang Rape Case) में कोर्ट के तरफ से चारों अपराधियों का डेथ वारंट जारी कर दिया है. चारों अपराधियों को 1 फरबरी की सुबह 6 बजे फांसी पर लटकाया जाएगा. वहीं, निर्भया की मां का कहना है कि पिछले 7 सालों से निर्भया के गुनहगारों को फांसी के फंदे से नहीं लटकाया गया. हर बार मानवाधिकार का हवाला देकर और क़ानूनी प्रक्रिया से वो बच रहे थे पर हमारे मानवाधिकार का क्या?
A Delhi court issued a fresh execution order in Nirbhaya rape and murder case. Convicts to be hanged on February 1 at 6 am. Nirbhaya mother Asha Devi responded to the judgement and said they were escaping from getting hanged from past 7 years by using human rights code and legitimate procedure but she had faith in the judiciary. Watch the video to find out about the 2012 Delhi rape case.