दोपहर से शाम के बीच महाराष्ट्र के समुद्री तट से निसर्ग टकराने वाला है. लेकिन तूफान टकराने से पहले कई जगहों पर तूफान के आने की आहट बारिश और तेज हवाओं के रूप में सुनाई पड़ने लगी है. महाराष्ट्र के रत्नागिरी में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है.मुंबई में तूफान का अलर्ट है, एनडीआरएफ की टीम मुस्तैदी से लगी है. पुणे में कल भारी बारिश हुई है. महाराष्ट्र से गुजरात तक समंदर में तेज लहरें उछाल मार रही हैं. गुजरात में भी बारिश हुई है.मौसम विभाग ने सुबह साढ़े छह बजे का अपडेट जारी किया जिसके मुताबिक तूफान महाराष्ट्र के अलीबाग से 155 किलोमीटर, मुंबई से 200 किलोमीटर और सूरत से 425 किलोमीटर दूर है. तूफान पिछले छह घंटे से 13 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़़ रहा है. देखें ये रिपोर्ट.