अरब सागर में उठा तूफान निसर्ग ने अपनी रफ्तार बढ़ा दी है. 85 किलोमीटर प्रति घंटे की चाल अब 100 किलोमीटर तक जा पहुंची है. अब तूफान अलीबाग से सिर्फ 95 किलोमीटर दूर है. इस तूफान को दोपहर बाद महाराष्ट्र के तट से टकराने की उम्मीद है. तूफान से मुंबई की दूरी भी सिर्फ 150 किलोमीटर हैं. मौसम विभाग की माने तो तूफान आने पर तेज हवा, अंधड़ के साथ बारिश होगी. जैसे-जैसे तूफान करीब आ रहा है, धड़कने बढ़ती जा रही है . मुंबई में 120 साल बाद ऐसा खतरनाक तूफान आ रहा है. समुद्र के तटों को खाली करा दिया गया है, मछुआरों को समुद्र दूर रहने को कहा है. एडीआरएफ की टीम मोर्चे पर डटी है. देखें ये रिपोर्ट.