केन्द्रीय जल संसाधन एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सिंधु जल समझौते के बावजूद अब तक पाक को दिए जा रहे ब्यास, रावी और सतलुज नदी के पानी को रोकने का फैसला किया है. गडकरी ने कहा है कि इन तीनों नदियों पर बने प्रॉजेक्ट्स की मदद से पाक को दिए जा रहे पानी को अब पंजाब और जम्मू-कश्मीर की नदियों में प्रवाहित किया जाएगा.
BJP popular leader and Union Minister for Water Resources and Transport Nitin Gadkari said that despite the Sindus Water Treaty, the decision has been taken to stop the water of Beas, Ravi and Sutlej rivers being given to Pak till now.The water being given to Pak will be flown in the rivers of Punjab and Jammu and Kashmir with the help of these three river projects.