बिहार सीएम नीतीश कुमार ने जनता दल यूनाइटेड (JDU) के बागी नेता प्रशांत किशोर(Prashant Kishor) और पवन वर्मा(Pavan Kumar) पर बड़ी कार्रवाई की है. प्रशांत किशोर और पवन वर्मा, दोनों ही नेताओं को पार्टी से बाहर निकाल दिया गया है. बता दें कि बुधवार को ही नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर पर बड़ा हमला बोला था और कहा था कि जिसको पार्टी से बाहर जाना है वो जा सकता है. उनके इस बयान के बाद से माना जाने लगा था जेडीयू उनके ऊपर कार्रवाई करेगी. देखें रिपोर्ट.
In a major development in Bihar politics, Janata Dal-United(JDU) has expelled political strategist Prashant Kishor and rebel leader Pavan Varma for indulging in anti-party activities on Wednesday. It comes after the party's senior leadership remained locked in an ugly war of words with the two leaders over the past few days.