बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फिलहाल दिल्ली में हैं. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के सम्मान में प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा आयोजित डिनर में शामिल होने से पहले शनिवार को नीतीश ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की. दोनों में बिहार की राजनीति और महागठबंधन के भविष्य पर बातचीत हुई. महागठबंधन में जारी गतिरोध के बीच नीतीश की राहुल से इस मुलाकात पर सबकी नजर थी. दोनों के बीच करीब 40 मिनट तक बातचीत हुई.