कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गले लगाया, वैसी घटना संसद में कभी हुई नहीं. इसको भी प्रधानमंत्री ने दूसरा रंग दे दिया. संसद में राहुल गांधी की झप्पी की ही चर्चा नहीं रही. उनकी कनखी भी चर्चा के आसमान में नाचती रही. राहुल की आंखों की गुस्ताखियों को प्रधानमंत्री ने अपनी उंगली पर घुमा दिया.