जनवरी का महीना हो और उत्तराखंड के पहाड़ बर्फ की सफेद चादरों से ना ढके हों. ये कैसे हो सकता है? लेकिन इस साल ऐसा ही हो रहा है. तो वहीं हिमाचल प्रदेश बर्फबारी को तरस रहा है. देहिमाचल की तरह उत्तराखंड को भी इस महीने बारिश और बर्फबारी का इंतजार है. उत्तरकाशी, यमुनोत्री, बदरीनाथ, औली जो इलाके इस समय बर्फ से ढंके नजर आते थे, आज बिल्कुल बंजर दिख रहे हैं.