नोएडा पुलिस ने हरौला गांव से एक नक्सल एरिया कमांडर को गिरफ्तार किया है. पुलिस को ख़बर मिली थी कि एक नक्सली फर्जी आईडी के साथ हरौला गांव में रह रहा है. गिरफ्तार किया गया शख्स बिहार का रहने वाला है. उस पर 50 हज़ार का ईनाम भी घोषित है. रेड के दौरान आजतक की टीम भी मौके पर मौजूद थी. आप देखिए आजतक के कैमरे में कैद लाइव रेड की पूरी कहानी.