पणजी में रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने सीएम केजरीवाल की जुबान की सर्जरी पर बयान देते हुए कहा कि पीएम और मेरे खिलाफ बोलने से लंबी हो गई थी उनकी जुबान. उसे कटना ही था. केजरीवाल पर अपने तंज भरे बयान के फौरन बाद रक्षा मंत्री ने सीएम केजरीवाल की सर्जरी पर सहानुभूति जाहिर की.