पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को आज आज एम्स से नहीं मिलेगी छुट्टी... यूरीन इन्फेक्शन के बाद हुई डायलिसस, मेडिकल बुलेटिन में वाजपेयी की सेहत बताई गई स्थिर, इन्फेक्शन ठीक होने तक एम्स में ही रहेंगे भर्ती. वाजपेयी की सेहत पर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का ट्वीट, कहा-एम्स के निदेशक से हुई बात, अटल जी का किया जा रहा है समुचित इलाज. वाजपेयी की सेहत को लेकर चिंता में डूबे बीजेपी कार्यकर्ता, मुरादाबाद के राधाकृष्ण मंदिर में कार्यकर्ताओं ने किया हवन, मुस्लिम कार्यकर्ताओं ने भी मांगी दुआएं.