Delhi Exit Polls 2020: दिल्ली में एग्जिट पोल में सरकार बनती देख आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता खुश, दिखा जोश. कार्यकर्ता स्ट्रांग रूम के बाहर EVM की सुरक्षा में डटे, 11 तारीख को होगी मतगणना. दिल्ली की सत्ता में फिर प्रचंड बहुमत से केजरीवाल सरकार वापसी के प्रबल आसार, इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल का अनुमान. इंडिया टुडे-एक्सिस माइ इंडिया का एग्जिट पोल, आम आदमी पार्टी को 59 से 68 सीट मिलने का अनुमान. पूरी ताकत झोंकने के बाद भी पासा पलटती नहीं दिख रही बीजेपी, आजतक के एग्जिट पोल में बीजेपी को 2 से 11 सीट का अनुमान. दिल्ली में एक बार फिर फिसड्डी नजर आ रही है कांग्रेस, इंडिया टुडे एक्सिस माइ इंडिया के एग्जिट पोल में कांग्रेस का खाता भी ना खुलने का अनुमान. नॉनस्टॉप 100 में देखें ताजा खबरें.
Aam Aadmi Party workers expressed happiness as an India Today-Axis-My-India exit poll has forecast a landslide victory for the Aam Aadmi Party in Delhi elections that witnessed one of the most toxic campaigns in recent history. As per Exit Polls, Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal looks set for a third term in a row. India Today-Axis-My-India exit poll projected 59 to 68 seats for AAP in the 70-member Delhi Assembly.