एक रात में 6 हत्याओं से दहला पलवल ... दिल्ली के करीब पलवल में बीती रात हुए 6 मर्डर, लोहे की छड़ से की गईं सभी हत्याएं ... गिरफ्त एक साइको किलर आरोपी. एक अस्पताल के सीसीटीवी में कैद हुई आरोपी साइको किलर नरेश की तस्वीर ...रात 2.37 मिनट पर अस्पताल में घुसा नरेश, एक सोती हुई महिला के सिर पर वार कर ली जान, कुछ देर बॉथरूम रहा. नरेश लोहे की छड़ के साथ सोते लोगों को तलाशता दिखा, आरोपों के मुताबिक-अस्पताल से निकल कर आरोपी साइको किलर ने आगरा रोड पर 4 लोगों की हत्या की, बाद में मीनार गेट पर एक चौकीदार की ली जान