मोदी सरकार के शपथ ग्रहण से पहले ममता बनर्जी ने लिखी पीएम को चिट्ठी, कहा, शपथ ग्रहण में नहीं होंगी शामिल. ममता बनर्जी ने लिखा, बीजेपी राजनीतिक हिंसा में 54 लोगों के मारे जाने को लेकर कर रही है गलत दावा. ममता बनर्जी ने बीजेपी के दावे को बताया गलत, लिखा आपसी रंजिश, घरेलु झगड़े और दूसरे विवादों मे हत्याएं. चिट्ठी में ममता बनर्जी ने नए प्रधानमंत्री को दी बधाई, लिखा, पहले मैंने संवैधानिक आमंत्रण को किया था स्वीकार.
West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee has decided not to attend swearing-in ceremony of Prime Minister Narendra Modi on Thursday. Referring to the allegation of BJP that 54 of its workers had been killed in political violence in Bengal. Mamata called it completely untrue in a letter she posted on her Twitter account.