43 साल पहले देश में इंदिरा सरकार के द्वारा लगाई इमरजेंसी पर मुंबई में जमकर बरसे पीएम मोदी ... कांग्रेस और इंदिरा पर लगाई आरोपों की झड़ी.. बीजेपी आज देश भर में मना रही है काला दिन. दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर पीएम मोदी ने लगाया आरोप, सत्ता सुख और परिवार भक्ति के मद में देश को बनाया था जेल खाना. इंदिरा गांधी पर पीएम मोदी ने एक और गंभीर आरोप लगाया ... कहा- सत्ता सुख के लिए अपनी ही पार्टी के किए टुकड़े ... नैतिक और संवैधानिक मूल्यों की नहीं की परवाह