उत्तर प्रदेश में पहले चरण के लिए दिन चढ़ने के साथ जबरदस्त मतदान जारी है. यूपी में 11 बजे तक 30 फीसदी मतदान हुआ. पश्चिमी यूपी में 15 जिलों की 73 सीटों पर हो वोटिंग हो रही है. मुजफ्फरनगर में 11 बजे तक 27 फीसदी मतदान, नोएडा में बीजेपी उम्मीदवार और राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह ने वोट डालने के बाद कहा कि मुकाबले में नहीं है एसपी- बीएसपी.
गाजियाबाद के साहिबाबाद में बूथ पर वोट डालने पहुंचे अमर सिंह ने कहा कि मुलायम सिंह की अब भी इज्जत करता हूं. लोकतंत्र के सबसे बड़े हथियार का इस्तेमाल किया. सरधना में बीजेपी नेता संगीत सोम के भाई गगन सोम को पुलिस ने हिरासत में लिया. उनपर हथियार रखने का आरोप है.