पश्चिम बंगाल के बांकुरा में सैलाब से आई तबाही. सुनामी जैसा दिखा मंजर. गांव में तेज बहाव के साथ घुसा बाढ़ का पानी. मिनटों में तास पत्ते सरीखे ढहे आशियाने. जुनबेदिया इलाके में नहर के किनारे बसे गांव पर बरपा कहर. गंडेश्वरी नदी का पानी नहर में आने से टूटे तटबंध. समंदर जैसा दिखा मंजर, लोगों ने जैसे-तैसे घरों से निकलकर बचाई जान.