उत्तरपूर्वी दिल्ली के उस्मानपुर का ब्रह्मपुरी इलाका गुरुवार शाम एक बार फिर गोलियों की आवाज़ों से गूंज उठा. एक बदमाश ने 56 साल के मोहम्मद हसन उर्फ कलुआ सूफी के ऊपर दो से तीन राउंड फायर कर उसको मौत के घाट उतारने की कोशिश की. बदमाश ने हसन उर्फ कलुआ सूफी के ऊपर दो से तीन राउंड फायर किए, लेकिन एक ही गोली कलुआ के कमर में जाकर लगी. जिसके बाद मौके पर जुटती भीड़ को देखते हुए बदमाश मौके से फरार हो गया.