उत्तर गुजरात के ग्रामीण इलाकों में लाखों टिड्डियों के झुंड हमला कर रहे हैं और कुछ ही घंटों में खेत के खेत चट कर जा रहे हैं. बनासकांठा, मेहसाणा और पाटन जिले में टिड्डियों का ज्यादा खौफ है. ग्रामीणों को इनसे बचने का बस यही तरीका मालूम है कि खेतों में लगातार शोर मचाया जाए और गुजरात के गांवों में यही हो रहा है.
The terror of locust was spreading in larger areas of North Gujarat and helpless farmers were trying different kinds of measures from creating smoke to playing high sounding system to get rid of it.