ओडिशा के बालासोर में एक नाबालिग लड़के की लाश मिलने के बाद जमकर बवाल हुआ. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए आगजनी की. पुलिसवालों से उनकी मारपीट भी हुई. युवक की मौत की खबर लगी तो भीड़ ने तोड़फोड़ शुरू कर दी, फिर बीच सड़क पर आगजनी की. कई सामान आग के हवाले कर दिया. पुलिसवालों को घेरकर धक्का मुक्की की.
जांच अधिकारी को दौड़ा-दौड़ाकर मारपीट की. देखें वीडियो
Angry locals thrashed the Inspector In Charge of Baliapal police station alleging tardy response to mysterious death of a minor boy who was working in a hotel on Friday morning. A minor boy Dalei from Uluda Village was found hanging under the mysterious circumstances. Watch video.