सुकमा के पास ओडिशा के नक्सल प्रभावित जिले मल्लकानगिरी में नक्सलियों ने बड़े कांड को अंजाम दिया है. एक पूरे गांव पर हमला कर 15 मकानों को आग के हवाले कर दिया गया. हमला इतना सुनियोजित था कि भनक तक नहीं लगी.