कोरोना के बढ़ते केस डराने लगे हैं, लेकिन कोरोना से युद्ध स्तर पर निपटने की करीब दो महीने की लंबी कोशिश के बावजूद कुछ कमजोर कड़ियां सामने आ रही हैं. दिल्ली में कल एम्स के सामने एक शख्स बेहोश होकर गिर गया, लेकिन वहां से गुजर रहे कई एंबुलेंस कर्मियों ने इसलिए उसकी मदद नहीं की क्योंकि उनके पास पीपीई किट नहीं था.