श्रीनगर में PDP चीफ महबूबा मुफ्ती और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला को नजरबंद कर दिया गया है. यहां पर धारा 144 लगा दी गई है. इन दोनों नेताओं के अलावा कांग्रेस के नेता उस्मान माजिद और सीपीआई(एम) के विधायक एमए तारिगामी को गिरफ्तार कर लिया गया है. 5 अगस्त से श्रीनगर में धारा-144 लगा दी गई है, जो अगले आदेश तक लागू रहेगी. इस आदेश के मुताबिक भीड़ इकट्ठा नहीं हो पाएगी और शैक्षणिक संस्थान भी बंद रहेंगे. रैली या सार्वजनिक सभा आयोजित करने पर बैन लगा दिया गया है. देखें वीडियो.
In a latest development in Jammu and Kashmir, National Conference chief Omar Abdullah and PDP chief Mehbooba Mufti have been put under house arrest. Also Section 144 has been imposed in Srinagar. Mobile and internet services have also been suspended in the Valley. This comes after National Conference patriarch Farooq Abdullah held a presser after an all-party meet. Watch this video.