बिहार के भागलपुर में एक 114 साल पुराने रेल के ओवरब्रिज विस्फोटक लगाकर ध्वस्त किया गया. धमाके के साथ ही अंग्रेजों के जमाने का यह पुल चंद सेकेंड में जमीनदोज हो गया. इस दौरान गिरते हुए पुल को देखने के लिए लोगों को भीड़ इकट्ठा हो गई. गिरने के बाद पुल का मालवा दूर तक फैल गया. बता दें कि यह ओवर ब्रिज उल्टा पुल के नाम से जाना जाता था. वीडियो देखें.