वन नेशन, वन इलेक्शन के मु्द्दे को लेकर बुधवार को बड़ी बैठक हुई. यह बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुलाई थी जिसमें विभिन्न दलों के नेता शामिल हुए. कई विपक्षी दलों ने इस बैठक का बहिष्कार भी किया. कांग्रेस, टीएमसी, एसपी, बीएसपी, टीएमसी और आम आदमी पार्टी ने इस बैठक का बहिष्कार किया. वन नेशन, वन इलेक्शन के मुद्दे को लेकर सरकार और विपक्ष आमने-सामने है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि देश में पहले वन नेशन, वन इलेक्शन ही लागू था. वहीं आरजेडी नेता मनोज झा ने कहा कि इस मुद्दे पर संमद में बात होनी चाहिए. देखें वीडियो.
Prime Minister Narendra Modi on Wednesday, held an all party meeting in New Delhi on the issue of One nation, one poll. The meeting was about Simultaneous elections. Many Opposition parties have boycotted the meeting. Opposition and government have locked horns over this issue. Central Minister Giriraj Singh said that in earlier days, the concept of One nation, one poll was implemented. On the other hand, RJD leader Manoj Jha said this issue should be discussed in the Parliament. Watch Modi Sarkar 2.0 Vs Opposition over 'One nation, one poll'.