उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल के एक साल पूरा होने पर आजतक डॉट इन के संपादक पाणिनि आनंद ने इंडिया टुडे हिंदी के संपादक अंशुमान तिवारी से बातचीत की. इस बातचीत के दौरान पाणिनि आनंद ने पूछा कि गोरखपुर और फूलपुर में हार का सामना करने के बाद किस तरह राज्य में बीजेपी सरकार के लिए चुनौतियां बढ़ गई हैं. इस सवाल के जवाब में अंशुमान तिवारी ने कहा कि इन दोनों चुनावों में बीजेपी की हार से एक बात साफ है कि योगी आदित्यनाथ की सरकार के लिए एंटीइनकम्बेंसी की शुरुआत एक साल के कार्यकाल पूरा होने के साथ शुरू हो चुकी है. अंशुमान ने कहा कि अब आम चुनावों से पहले राज्य सरकार को चाहिए कि शिक्षा, स्वास्थ और कानून व्यवस्था जैसी चीजों पर अधिक फोकस रखे, जिससे वह 2019 में नुकसान से बच सकें.