प्याज का राजनीति से रिश्ता ऐसा है कि 1980 में भी देश में प्याज की महंगाई चुनावी मुद्दा बनी थी, उस समय पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने तत्कालीन प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की सरकार पर प्याज के दाम को काबू में रखने में नाकाम होने का आरोप लगाया था. इसके बाद हुए चुनाव में इंदिरा गांधी1980 में लोकसभा चुनाव जीतकर दोबारा सत्ता में आईं थी.
Politics and price of onion, in the country, goes hand in hand. History shows that onions have always been important in politics. It was 1980, former Prime Minister Indira Gandhi targeted the then Prime Minister Chaudhary Charan Singh over the onion price hike and won the 1980 election.