दिल्ली में पानी की शुद्धता का क्या स्तर है. आजतक ने इसकी तफ्तीश की. अपनी मुहिम में हमने गुरुग्राम और नोएड़ा से भी सैंपल इकट्ठे किए और फिर 10 दिनों के लैब टेस्ट के बाद हमारे हाथों में दिल्ली के पानी की शुद्धता पर फाइनल रिपोर्ट भी आ गई. देखिए इस टेस्ट में कौन पास, कौन फेल हुआ.
As the dispute over water quality of Delhi raged, India Today set out on a mission with a team of independent experts to test the precious liquid across the city and its neighbourhoods. The team crisscrossed seven Lok Sabha constituencies of Delhi plus Noida and Gurugram on the suburbs. Watch Operation Paani.