जम्मू-कश्मीर के तंगधार में घुसपैठ की कोशिश में मारे गए 5 आतंकियों से भारी गोला बारुद बरामद किया है. सुरक्षाबलों ने मारे गए आतंकियों के पास से बरामद हथियारों और गोला बारुद मीडिया के सामने पेश किया. मारे गए आतंकियों के पास से एक-47, मैगजीन, वॉकी-टॉकी. बैट्री, जिंदा कारतूस, वायर कटर जैसे उपकरण बरामद किए. दूसरी ओर एलओसी के तंगधार में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन आज भी जारी है.