नोटबंदी को लेकर विपक्ष लगातर मोदी सरकार के खिलाफ हमलावर होता जा रहा है. बीएसपी प्रमुख मायावती ने कहा कि मोदी के फैसले से भारत बंद हो गया है, तो दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा कि नोटबंदी के फैसले से सिर्फ पीएम के दोस्त चैन की नींद सो रहे हैं और बाकी पूरा देश बेचैन है.
opposition parties press conference against pm modi decision to ban thousand and five hundred rupee note