पद्म विभूषण पुरस्कार एक बार फिर विवादों में हैं. शरद पवार और मुरली मनोहर जोशी को पद्म भूषण दिए जाने की घोषणा के बाद कई सवाल उठ रहे हैं. शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार को पद्म विभूषण से सम्मानित किया जाना क्या ‘गुरुदक्षिणा’ है? उद्धव ने कहा मुझे समझ नहीं आ रहा कि क्या यह (पद्म विभूषण) गुरुदक्षिणा के तौर पर दिया गया है? क्या दक्षिणा पुरस्कार के रूप में भी दी जाती है?’