पद्मावत फिल्म के विरोध के दौरान गुरुग्राम के जीडी गोयनका स्कूल पर करणी सेना के हमले का नया सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. ये वीडियो उसी स्कूल बस का है, जिस पर करणी सेना के गुंडों ने पत्थर, लाठी, डंडों से हमला किया था. बस के अंदर के इस वीडियो में साफ साफ दिख रहा है कि सड़क के दोनों किनारों पर खड़े गुंडे बस पर पत्थर मार रहे हैं और डरे सहमे स्कूले बच्चे कुर्सियों की आड़ में अपनी जान बचा रहे हैं. 24 जनवरी को ये घटना हुई थी. बस के अंदर का ये वीडियो पहली बार आया है. आज ही हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जीडी गोयनका स्कूल पहुंचे. उन्होंने स्कूल में बच्चों से बात की. वहां के कर्मचारियों से बात की और घटना के दिन की पूरी जानकारी ली. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हिंसा पर उतारू लोगों का फिल्म पद्मावत के विरोध का तरीका गलत था. छात्रों के बीच पहुंचे मुख्यमंत्री खट्टर ने भरोसा दिलाया गया दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.