संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती रिलीज पर असमंजस की स्थिति है. इंडिया टुडे को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अब ये फिल्म मेकर्स की ओर से प्रस्तावित तारीख 1 दिसंबर के दिन रिलीज नहीं होगी. सबकुछ ठीक रहा तो फिल्म अगले साल यानी 12 जनवरी को रिलीज होगी.
देश के कई शहरों में फिल्म को लेकर राजपूतों का विरोध जारी है. राजस्थान में तो कई जगह उग्र प्रदर्शन भी हुए. करणी सेना समेत राजपूत समाज के कई संगठन, प्रिंसेज इसके खिलाफ खड़े हो गए हैं. गुजरात, यूपी में चुनाव को देखते हुए सियासी पार्टियां भी इस विवाद में कूद पड़ी हैं.