ये किसी को पता नहीं कि संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती में कितना इतिहास है. कितना अफसाना है, कितनी सच्चाई है और कितनी फैंटसी लेकिन इस फिल्म पर मचे बवाल ने लोगों में ये जानने की उत्सुकता भर दी है कि कौन है पद्मावती और क्या है उसका इतिहास. मलिक मुहम्मद जायसी के पद्मावत के मुताबिक रानी पद्मिनी के रूप पर रावल रतन सिंह इस कदर मोहित हुए थे कि उनके स्वयंवर में योगी भेष धारण करके सिंहल द्वीप पहुंचे थे. देखें- ये पूरा वीडियो.