वाघा बॉर्डर पर परेड के दौरान पाकिस्तान के एक क्रिकेटर का पागलपन सामने आया है. यहां फ्लैग लोअरिंग समारोह में पाक क्रिकेटर हसन अली ने अपनी हरकत से मर्यादा की सारी सीमाएं लांघ दीं. शनिवार को वाघा बॉर्डर पर झंडा उतारने के समारोह में हसन अली परेड के बीच कूद आया और उस रास्ते में दौड़ पड़ा जिस रास्ते पाक रेंजर परेड करते हैं.