कहते हैं झूठ के पांव नहीं होते... यानी झूठा आदमी अपनी बातों पर टिका नहीं रह पाता... नौशेरा में भारतीय फ़ौज की जबरदस्त कार्रवाई और उसका वीडियो जारी किए जाने के बाद अब पाकिस्तान की हालत बिल्कुल ऐसी ही है... वीडियो में अपनी असलियत ज़ाहिर होते ही पाकिस्तान बौखला गया है... और अब उसके एक मेजर जनरल ने अपनी तरफ़ से एक फ़र्जी वीडियो जारी करते हुए इसे पाकिस्तान की जवाबी कार्रवाई बताया है. जबकि हक़ीक़त ये है कि ये वीडियो पहले ही इंटरनेट पर मौजूद है.