पाकिस्तान अपनी हिमाकत से बाज नहीं आ रहा. इस बार पड़ोसी मुल्क ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के लिए अपना एयर रूट इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं दी है. पाकिस्तान ने अपना एयरस्पेस राष्ट्रपति कोविंद के लिए खोलने से इनकार कर दिया है. पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने शनिवार को कहा कि मौजूदा हालात में पाकिस्तान भारत को अपने एयरस्पेस के इस्तेमाल की इजाजत नहीं दे सकता है. बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सोमवार को आइसलैंड, स्विटजरलैंड और स्लोवेनिया के दौरे पर जाने वाले हैं. वीडियो देखें.