पाकिस्तान ने राजौरी सेक्टर एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया है. इस बार गोलियों के निशाने पर एक जवान के साथ मासूम बच्ची भी आ गई. फायरिंग में शहीद जवान मुद्दसर अहमद त्राल का रहने वाला है. अब तक ये शहर बुरहानी वानी नाम के आतंकी से जुड़ा था...और अब इसी शहर के मुद्दसर ने साबित कर दिया कि त्राल में देश के लिए जान की बाजी लगाने वाले जांबाज भी रहते हैं. भारत की तरफ से पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया गया.