पाकिस्तान कश्मीर कश्मीर चिल्लाता रहा. आतंकियों को हमले के लिए उकसाता रहा. परमाणु बम की धमकी से हिंदुस्तान को धमकाता रहा, लेकिन हिंदुस्तान की तरफ से अब जो जवाब मिला है उसने इमरान की सांसें भारी कर दी हैं. पाकिस्तान में हड़कंप मचा है. पीओके को लेकर पाकिस्तान का जो डर था उस डर पर हिंदुस्तान ने अब स्पष्टता की मुहर लगा दी है. साफ कह दिया पाकिस्तान से कि जिसमें दम है वो रोके, लेके रहेंगे पीओके. वीडियो देखें.