पाकिस्तान को लगे तीन तमाचों की...पहला तमाचा उसको जाधव के मामले में लगा है...जहां दबाव के चलते पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव को फांसी देने का मामला बहरहाल टाल दिया है...पाकिस्तान ने पहली बार आधिकारिक तौर पर यह साफ कर दिया है कि भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को तब तक फांसी नहीं दी जाएगी जब तक कि वह अपनी सभी क्षमा याचिकाओं का इस्तेमाल नहीं कर लेते...वहीं बाड़मेर में पुलिस ने 3 पाकिस्तान के जासूसों को गिरफ्तार किय़ा है...पाकिस्तान को तीसरा झटका रूस से मिला है...जहां प्रधानमंत्री मोदी ने रूस के राष्ट्रपति ब्लादिन पुतिन से मुलाकात की...जिसके बाद पुतिन ने साफ कहा कि पाकिस्तान के साथ उसके घनिष्ठ संबध नहीं हैं...वो भारत को अपना बेहतर दोस्त मानता है....