पाकिस्तानी साजिश वाया करतारपुर कॉरिडोर दस्तक दे रही है. पाकिस्तान धार्मिक मौके पर भी अ-धर्म की साजिश रच रहा है. करतारपुर पर पाकिस्तानी थीम सॉन्ग में भिंडरवाले समेत कई खालिस्तानियों को दिखाया गया है. पाकिस्तान पहले भी खुलकर कहता रहा है कि करतारपुर कॉरिडोर के रास्ते में खालिस्तानियों का स्वागत है और अब खुलकर हिमाकत और हिम्मत कर डाली. भिडंरवाले खालिस्तानी आतंक का वो नाम है जिसे पाकिस्तान गाहे बेगाहे इस्तेमाल करता रहा है और भारत ने ऐसी हरकतों पर दो टूक जवाब पहले ही दे डाला है.
A video song on Kartarpur Corridor released by the Pakistan government a day ago has led to a fresh controversy. The opening song of Kartarpur Corridor features Sikh pilgrims and gurdwaras in many parts of the country, it has already gone viral on social media. However, the video gained traction on social media platforms as it featured pictures of three slain Khalistani separatist leaders.