भारत के खिलाफ चीन के मौजूदा तेवर को हिंदुस्तान का एक और दुश्मन अपनी साजिश की बुनियाद बना रहा है. पाक मीडिया ने एक झूठी खबर को बेहद सनसनीखेज़ तरीके से पेश कर उसे सच का जामा पहनाने की साजिश रची. वो झूठी खबर है चीन का भारत पर हमला और उसमें भारतीय सैनिकों की शहादत...हालांकि खुद पाकिस्तानी नेता और बुद्धिजीवी ही इस झूठ का भांडाफोड़ रहे हैं.