पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अलकायदा के खतरनाक आतंकी ओसामा बिन लादेन को नेशनल असेंबली में शहीद कहकर पूरी दुनिया दुनिया को गलत संदेश दिया है. लादेन दुनिया का खूंखार आतंकी था. हजारों बेगुनाह लोगों की हत्या की थी. तालिबान और अलकायदा जैसे आतंकी संगठन बनाया. अमेरिका में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर, पेंटागन और पेन्सिलवेनिया पर हमले का मास्टरमाइंड था, जिसमें करीब 3 हजार लोगों की जान चली गई थी. ऐसे आतंकवादी को आखिरकार इमरान खान ने शहीद क्यों कह डाला, इस वीडियो में समझिए.
Pakistan Prime Minister Imran Khan calls 9/11 mastermind Osama Bin Laden a martyr in Pakistan Parliament. Imran Khan has called Osama bin Laden a shaheed while addressing the National Assembly. Osama Bin Laden was the main mastermind behind terrorist attacks on September 11, 2001, in the United States. Watch in this video what is the plan of Imran behind calling Osama as Martyr.